Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Korba News
›
Two trucks collided violently driver got stuck in the cabin was taken out after three hours of hard work in Korba
{"_id":"68a3ffb6d191a0c57001d85a","slug":"video-two-trucks-collided-violently-driver-got-stuck-in-the-cabin-was-taken-out-after-three-hours-of-hard-work-in-korba-2025-08-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोरबा में दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, चालक केबिन में फंसा, तीन घण्टे की मशकत के बाद निकाला गया बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, चालक केबिन में फंसा, तीन घण्टे की मशकत के बाद निकाला गया बाहर
कोरबा ब्यूरो
Updated Tue, 19 Aug 2025 10:08 AM IST
कोरबा में देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई। यह घटना सर्वमंगला चौकी अंतर्गत कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर हुई। हादसे में एक वाहन का चालक केबिन में फंस गया था। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गैस कटर की मदद से केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्वमंगला चौकी अंतर्गत कुसमुंडा मुख्य मार्ग हादसे का कारण तेज रफ्तार और अंधेरे सड़क को माना जा रहा है। जहां एक ट्रक कोरबा से कुसमुंडा खदान कोयला लोड के लिए जा रहा था वही दूसरा ट्रक कुसमुंडा से गिट्टी लोड लेकर कोरबा की तरफ आ रहा था जहां दोनों वहां की रफ्तार तेज होने के कारण आमने-सामने जबरदस्त हो गया इस हादसे में एक ट्रक का चला किसी तरह बाहर निकाल वहीं दूसरे ट्रक का चालक केबिन नहीं फस गया। चालक चिल्ला रहा था कि मुझे किसी तरह बाहर निकालो और बचा लो देखते ही देखते ही देखते रहागीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना सर्वमंगला चौकी पुलिस को दी गई। जहां चौकी प्रभारी विभव तिवारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और केबिन में फंसे चालक को 3 घंटे के रेस्कयू की उसके बाद किसी तरह बाहर निकाला गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं हादसे के बाद दोनों घायल चालकों को पुलिस जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची जिनका उपचार अभी जारी है। चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी जहां आवागमन शुरू कराया गया वही ट्रक मालिक को घटनाक्रम की जानकारी दी गई आगे की कार्यवाही जारी है। कोरबा में इस तरह के सड़क हादसे पहले भी हो चुके हैं। पिछले सालों में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक परिचालक की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों की माने तो शराब पीकर वाहन चलाना और तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण है। वहीं लोगों की माने तो इस मार्ग पर सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है जिसके चलते कई राहगीर हादसे का शिकार हो चुके है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। हालांकि यातायात पुलिस के द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है लेकिन चालक अपनी हरकतों से बात नहीं आते।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।