दिल्ली बायपास स्थित गजानंद विहार, गुलमोहर कॉलोनी, लछ्छ बाबा की बगीची, जयसिंहपुरा खोर के सामने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का मामला गंभीर होता जा रहा है। स्थानीय निवासी अब्दुल ने आरोप लगाया कि प्लॉट संख्या 11 पर इन्द्राज सैनी द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि इस भूमि पर अपर सिविल न्यायालय एवं महानगर मजिस्ट्रेट (कम-18), जयपुर महानगर द्वितीय मुख्यालय, आमेर ने 18 अक्टूबर 2024 को वाद संख्या 60/2024 में अस्थायी स्टे जारी किया था।
न्यायालय ने अपने आदेश में साफ कहा था कि संबंधित भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होगा और न ही सरकारी रास्ते को अवरुद्ध किया जाएगा। साथ ही अप्रार्थीगण को निर्देश दिया गया था कि प्रार्थी पक्ष के आने-जाने और रास्ते के उपयोग में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करें।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: पांच साल के बच्चे पर टूट पड़े तीन कुत्ते, जिगर के टुकड़े को बचाने भिड़ गई मां; बचा लाई अपना लाल
इसके बावजूद भू-माफियाओं द्वारा कब्जा जारी है और पीड़ित परिवार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। अब्दुल कय्यूब ने आरोप लगाया कि भू-माफिया न केवल रास्ता बंद कर रहे हैं, बल्कि उन्हें जान से मारने और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकियां भी दे रहे हैं।
अब्दुल ने यह भी आरोप लगाया कि चूंकि वे मुस्लिम समुदाय से हैं, इसलिए क्षेत्रीय विधायक बालमुकुंद आचार्य इस मामले में कोई सहयोग नहीं कर रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर जयपुर के हवा महल क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को रोकने में प्रशासन और सरकार क्यों नाकाम साबित हो रही है। पीड़ित अब्दुल ने मुख्यमंत्री, प्रशासन और पुलिस से तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने और अवैध निर्माण को रुकवाने की अपील की है।