शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप रविवार सुबह एक बुजुर्ग महिला से लूट का मामला सामने आया था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह मामला लूट का नहीं बल्कि हिप्नोटाइज का निकला। भीड़भाड़ वाले रास्ते में इस तरह की घटना होने पर हर व्यक्ति हैरान है। सीसीटीवी फुटेज में जो दिखाई दे रहा है, उसे देखकर आप भी हैरान हो सकते हैं।
रविवार सुबह एक बुजुर्ग महिला मंदिर से पूजा कर अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे एक युवक मिलता है और महिला के साथ बात करते हुए मेन रोड तक आता है। वहां पहले से एक युवक मौजूद रहता है। दोनों महिला से बातचीत करते हैं और इसके बाद महिला अपने कान में पहने जेवर और हाथ मे रखे पर्स बदमाशों को देती है। एक युवक महिला को कुछ दूर पैदल जाकर वापस आने को कहता है और इसी बीच अलग-अलग बाइक से तीन युवक पहुचते हैं, जिसमें सवार होकर सभी भाग जाते हैं। यह पूरी घटना चार से पांच मिनट में हो जाती है। महिला जब तक कुछ समझ पाती, बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।
महिला से लूट की जानकारी कोतवाली पुलिस साथ कुछ मीडिया कर्मियों को भी लगी। मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ मीडिया कर्मियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बुजुर्ग महिला से जब मीडिया कर्मियों ने पूछा तो महिला ने बताया कि वह मंदिर से लौटकर घर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उनके साथ लूट हो गई है। यह लूट लगभग दो लाख की बताई गई। पुलिस भी बुजुर्ग महिला के बताए अनुसार लूट के मामले पर जांच करने लगी।
सीसीटीवी फुटेज के बाद बदला मामला
सीसीटीवी फुटेज में महिला अपने हाथों से उतार कर आरोपियों को सोने के गहने एवं हाथ में रखे पर्स को देती दिखाई दे रही है। सीसीटीवी फुटेज में मामला लूट का नहीं बल्कि हिप्नोटाइज का दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह मंदिर से घर जा रही बुजुर्ग महिला वार्ड क्रमांक 25 निवासी गीता जैन के साथ हिप्नोटाइज कर कान के झुमके, गले में सोने का मंगलसूत्र और पूजा के लिए चांदी के पात्र को ठग लेने का मामला सामने आया।
पुलिस ने क्या कहा
कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी के अनुसार, पूरा घटनाक्रम पांच मिनट ही चला। इसमें जैन मंदिर के रास्ते एक युवक पीड़िता से मिला और घर पर काला साया का प्रभाव होने की बात कहकर बहुत ज्यादा डराया। महिला ठग की बातों में शायद नहीं आती तभी रास्ते में ठग के दूसरे साथी ने अपनी बातों में फंसाया और पहले साथी की बातों को सही करार देते हुए कहा कि वह जानकार है। दो लोगों की बात सुनकर बुजुर्ग महिला बातों में आ गई और अंहिसा चौक के पास कान के झुमके, मंगलसूत्र और पूजा के लिए चांदी का पात्र लाल कपड़े में स्वयं ही दे दिया।
यह पूरा घटनाक्रम समीप में सराफा की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ। कुछ मिनट में महिला ने सभी जेवर लाल कपड़े में रखकर दिया और 15 कदम आगे बढ़ी। ठगों ने ही ऐसा कहा था, पीड़िता जैसे ही आगे बढ़ी तो चार ठग तीन वाहनों में भाग गए। वापस आने के बाद शायद महिला को अहसास हुआ और वो पहले जैन मंदिर गई फिर कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला पहले लूट का था। क्योंकि महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था। वह घटना के बाद काफी परेशान थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद घटनाक्रम सामने आया, जिसमें यह लूट नहीं बल्कि हिप्नोटाइज का मामला है।