Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol News Children forced to go to school risking their lives case of Byahari video surfaced
{"_id":"677f76cbc87d4ea9140f1396","slug":"children-forced-to-go-to-school-risking-their-lives-case-of-prostitution-video-surfaced-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2502177-2025-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: जान हथेली पर रख स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, ब्यौहारी का मामला, वीडियो आया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: जान हथेली पर रख स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, ब्यौहारी का मामला, वीडियो आया सामने
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 09 Jan 2025 03:11 PM IST
शहडोल जिले में ब्यौहारी देवगांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए अपनी जान हथेली में रखकर स्कूल जाना पड़ता है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। बस्ती के समीप से रेलवे लाइन गुजरी है। स्कूल जाने के लिए छात्र-छात्राएं पटरी पार कर स्कूल जाते हैं। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय नेताओं ने कई बार पत्राचार किया है कि बस्ती के अंदर ही स्कूल का निर्माण करवा दिया जाए या पटरी पार करने के लिए कोई पुल बनवा दिया जाए। लेकिन जवाबदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ब्यौहारी के देवगांव बस्ती में दर्जनों परिवार कई वर्षों से रहकर इस समस्या को झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटरी पार कर बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया है। लेकिन इस समस्या का समाधान अब तक नहीं निकला गया है, जिससे बच्चों की जान आए दिन खतरे में रहती है।
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने अब सीधी सांसद को पत्र लिखकर देवगांव में स्कूल खोलने की मांग रखी है। पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर मैं मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन देकर इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक इसका निराकरण न हो सका। जिला पंचायत सदस्य ने संसद को लिखे पत्र में बताया कि यहां दर्जनों परिवार वर्षों से गुजर बसर कर रहे हैं और कई वर्षों से इसी प्रकार बच्चे पटरी पार कर स्कूल जाते हैं। रेलवे लाइन पर पुल का निर्माण करवाया जाए या तो बस्ती के भीतर ही स्कूल का निर्माण करवाया जाए।
हम आपको बता दें कि जो वीडियो सामने आया, उसमें साफतौर पर दिख रहा है कि स्कूल जाने के लिए बच्चे पटरी पर ट्रेन गुजर जाने का इंतजार कर रहे हैं और जब ट्रेन गुजर जाती है तो बच्चे अपने स्कूल के लिए पटरी पार कर रवाना हो जाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।