Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Police revealed the case of dead body tied to stones in Son river, three accused arrested
{"_id":"671c924a8b0971f548053ee5","slug":"police-revealed-the-case-of-dead-body-tied-to-stones-in-son-river-three-accused-arrested-young-man-died-due-to-electrocution-while-killing-wild-animals-in-the-forest-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2255518-2024-10-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: सोन नदी में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, शिकार के लिए बिछाए तार से लगा था करंट, तीन लोग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: सोन नदी में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, शिकार के लिए बिछाए तार से लगा था करंट, तीन लोग गिरफ्तार
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sat, 26 Oct 2024 04:05 PM IST
शहडोल जिले में देवलौंद के कुमिहा क्षेत्र में सोन नदी में पत्थरों से बंधे युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की मौत जंगल में शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से हुई थी, जिसके बाद शिकारियों ने उसकी लाश को पत्थरों से बांधकर नदी में फेंक दिया था। मंगलवार को पुलिस ने नदी से लाश बरामद की थी।
देवलौंद थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव के निवासी युवक रवि खैरवार की जंगल में करंट लगने से मौत हो गई थी। आरोपियों ने उसकी लाश को छुपाने के लिए पत्थरों से बांधा और उसे मोटरसाइकिल पर दूर नदी में फेंक दिया। मंगलवार को जब नदी में लाश मिली, तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिससे पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि शव पर पत्थर बंधे होने के कारण मामला संदिग्ध लग रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जांच शुरू की और ग्रामीणों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि युवक अंतिम बार अपने दोस्त राजेश के साथ देखा गया था। पुलिस ने राजेश की तलाश की, जिसके पैर में चोट लगी थी। पूछताछ के दौरान राजेश ने पुलिस को पूरी घटना का खुलासा किया।
राजेश के अनुसार, वह और रवि गाड़ा के जंगल में घूमने गए थे। वहां शिकार के लिए बिछाए गए करंट वाले तार की चपेट में आने से रवि की मौत हो गई, जबकि राजेश के पैर में करंट लगने से चोट आई। डर के मारे राजेश घटनास्थल से भागकर घर पहुंचा और फिर इलाज के लिए रीवा चला गया। राजेश ने पुलिस को बताया कि वह डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बता पाया।
पुलिस ने जांच में पाया कि जंगल में शिकार के लिए करंट बिछाने वाले आरोपी जब शिकार की तलाश में पहुंचे, तो उन्होंने रवि की लाश देखी और घबरा कर उसे पत्थरों से बांधकर नदी में फेंक दिया। इस मामले में तीन आरोपी - दद्दू चौधरी, राम लखन खैरवार, और संत राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।
शिकार की कोशिश ने वन विभाग पर उठाए सवाल
यह घटना वन विभाग पर भी सवाल खड़े करती है, क्योंकि जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट बिछाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कुछ समय पहले गोहपारू थाना क्षेत्र में इसी तरह की करंट बिछाने की घटना में एक बालक की भी मौत हो चुकी है। इन घटनाओं से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं, क्योंकि करंट बिछाने जैसी गतिविधियां लगातार जारी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।