जैतपुर के ग्राम पंचायत भठिया के अंतर्गत मड़सा गांव में धर्मांतरण को लेकर की गई शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की और मामले से जुड़े करीब 12 लोगों के बयान दर्ज किए।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मड़सा गांव में भोले-भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनैना सिंह सैय्याम ने कहा, यह हमारे समुदाय के लिए चिंता का विषय है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों को उनके विश्वास से भटकाने का प्रयास न करें।
पुलिस की टीम, जिसमें जैतपुर के थाना प्रभारी जिला उल हक भी शामिल थे, गांव पहुंची और वहां एक प्रजापति समाज के घर में चल रही चंगाई सभा का निरीक्षण किया। इस सभा में बाइबिल का पाठ किया जा रहा था और इसमें गोंड समाज के दो पास्टर भी मौजूद थे। चश्मदीदों के अनुसार, सभा में बैगा जनजातीय, गोंड समाज और प्रजापति समाज के लगभग 22 लोग सम्मिलित थे।
ये भी पढ़ें- ये कैसा सम्मान: पंचायत में पैर धुलवाकर वही पानी युवक को पिलाया! गुरु-शिष्य के रिश्ते पर मचा बवाल, दो गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि हमने शिकायत की गम्भीरता को समझते हुए कई लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की है। अभी तक पीड़ितों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन हमने पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।
धर्मांतरण के मुद्दे पर समाज में विभाजन की संभावना को देखते हुए ही भाजपा और विहिप के नेताओं ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम बर्मन ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगे। यह धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकती है।