शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार सुबह कौटिल्य स्कूल की बस खरेली रोड पर हादसे का शिकार हो गई। बस में 20 से अधिक बच्चे सवार थे। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, यह बस देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों को लाती है। हादसा उस समय हुआ जब बच्चों को लेने जाते वक्त बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि सड़क की खराब स्थिति हादसे की प्रमुख वजह है। ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारों की भराई नहीं की गई, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि घटनास्थल देवास जिले के थाना क्षेत्र में आता है। मदद के लिए मक्सी थाने से गाड़ी भेजी गई थी। सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें:
ट्रेन से लापता अर्चना नेपाल बॉर्डर पर मिली, 13 दिन तक कहां थी, ग्वालियर आरक्षक कनेक्शन क्या?
कलेक्टर के निर्देश पर भी सक्रिय नहीं हुआ परिवहन विभाग
दो दिन पहले, सोमवार को समय-सीमा समीक्षा बैठक में कलेक्टर ऋजु बाफना ने नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे यात्री और स्कूल वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद जिला परिवहन विभाग अब तक सक्रिय नहीं हुआ। जिले में कई जर्जर हालत के वाहन बिना फिटनेस और परमिट के संचालित हो रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
अर्चना मिली, पर सवालों के जवाब बाकी, 13 दिन क्या-क्या हुआ, कैसे उस तक पहुंची GRP? जानें सब कुछ
लगातार हादसे, जिम्मेदार फिर भी लापरवाह
जिले में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई बार स्कूल वाहन भी हादसों की चपेट में आ चुके हैं। जांच में सामने आया है कि वाहन संचालक नियमों की अनदेखी करते हैं और सुरक्षा उपायों पर ध्यान नहीं देते। बावजूद इसके यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की निष्क्रियता बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:
अर्चना को किसी से प्यार; घरवाले बना रहे थे शादी का दबाव, पुलिस से छिपाया ये सच; खुले बड़े राज