जालौर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. कानाराम को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर ने मारपीट के एक प्रकरण में चोट प्रतिवेदन जारी करने के एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी। सत्यापन के बाद मंगलवार को एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार परिवादी के साथ 24 जुलाई को मारपीट हुई थी। इस मामले में कोतवाली थाना, जालोर में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि इस प्रकरण में चोट का प्रतिवेदन जारी करने के लिए डॉ. कानाराम ने परिवादी से 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
ये भी पढ़ें: Banswara: अवैध एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार; कई युवतियों को बेच चुका है फर्जी डिग्रियां
शिकायत की पुष्टि के लिए एसीबी जालौर इकाई ने गोपनीय सत्यापन करवाया और सत्यापन सही पाए जाने के बाद 19 अगस्त को कार्रवाई की गई। इस दौरान डॉ. कानाराम को परिवादी से रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कार्रवाई एसीबी जोधपुर रेंज उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन और एसीबी जालौर इकाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में की गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।