मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब नदी के तेज बहाव को पार करने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई। ट्रॉली में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें से दो लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल हो गए, जबकि तीन बच्चे बीच नदी में फंसे रह गए। हालात गंभीर होते देख तत्काल पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना चोपना थाना क्षेत्र की है
यह घटना चोपना थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को गुवाड़ी गांव के सुरेश उइके, आदित्य उइके, आयुष उइके, पीयूष उइके और शर्मा भलावी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे। वे सारणी से अपने पिता के रिटायरमेंट कार्यक्रम के बाद घरेलू सामान लेकर गांव जा रहे थे। देर रात जब वे भड़ंगा नदी के रपटे पर पहुँचे तो अंधेरे और तेज बहाव के कारण पानी की गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा सके। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई।
डायल-100 पर सूचना दी गई
घटना की जानकारी मिलते ही चोपना पुलिस को डायल-100 पर सूचना दी गई। तुरंत थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि तीन बच्चे नदी के बीच ट्रॉली को पकड़कर फंसे हुए हैं और पानी का बहाव तेज है। स्थिति गंभीर थी। तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और ग्रामीणों की मदद से रस्सी मंगवाई गई। पुलिस टीम ने जोखिम उठाते हुए चट्टानों तक पहुँच कर रस्सी फेंकी और बच्चों को पकड़ने के लिए प्रेरित किया। कई मिनट की मशक्कत के बाद एक-एक कर तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस पूरी प्रक्रिया में ग्रामीणों ने भी पुलिस की मदद की। सौभाग्य से हादसे में किसी की जान नहीं गई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
बैतूल में नदी का कहर: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पुलिस ने तीन बच्चों को रेस्क्यू किया- फोटो : credit