कालापीपल क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की हैं। यहां 13 कॉलोनी के 15 कॉलोनाइजर के खिलाफ नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल के प्रतिवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बता दें अवैध कॉलोनी को लेकर लगातार शिकायत की जा रही थी वहीं आवासीय प्रयोजन के लिए काटी गई कॉलोनी को लेकर विभाग द्वारा सूचना पत्र के माध्यम से कॉलोनीनाइजर को पर्याप्त समय दिया गया लेकिन उनके द्वारा दस्तावेज पेश नहीं किए गए, ना ही कॉलोनी का नक्शा पास कराया गया। आदेशों का उल्लंघन पाए जाने पर आदेश पारित किया गया व 13 अवैध कॉलोनी के 15 कॉलोनाइजर के खिलाफ मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें इसके पूर्व भी दो कॉलोनाइजर के खिलाफ नगर परिषद एफआईआर दर्ज करवा चुकी है।
ये भी पढ़ें-UP के ठगोरों ने नकली सोने के नाम पर इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर से ठगे 5 लाख, तीन माह बाद हुआ केस
कालापीपल थाना पुलिस ने बताया कि अवैध कॉलोनी के मामले में कमल पिता घनश्याम सोनी, पवन पिता विष्णु सोनी, रानी पति सुरेश सोनी, दिनेश पिता सोहनलाल सांखला, रितु पति दिनेश शर्मा, ममता बाई पति अशोक परमार, राकेश पिता हेमराज सोनी, अशोक कुमार पिता धन्नालाल पाटीदार ,धन्नालाल पिता पूरणमल सेन ,भरत पिता खुशीलाल परमार, तनप्रीत सिंह पिता दलजीत सिंह, वल्लभ पिता गंगा प्रसाद पाटीदार, राकेश पिता सुभाष सिंह मेवाडा, नरसिंह पिता मूलचंद गेहलोत व लक्ष्मीनारायण पिता भोजराज पाटीदार के खिलाफ मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- बीच खेत में खड़ा कर दिया पुल, मगर रास्ता कहीं नहीं... इस अनोखे पुल की कलाकारी चौंका देगी
कॉलोनाइजरों में हड़कंप
नगर परिषद के प्रतिवेदन पर कालापीपल थाने में दर्ज की गई एफआईआर से कॉलोनाइजरों में हड़कंप है हालांकि कार्रवाई को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हैं। सबसे खास बात यह है कि जिले में कई जगह अवैध कॉलोनी विकसित हो रही है। किंतु कार्रवाई सिर्फ कालापीपल क्षेत्र में ही हो रही है। ऐसे में इस काम से जुड़े लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को निष्पक्ष रहते हुए पूरे जिले में अवैध कॉलोनीयों पर कार्रवाई करनी चाहिए।