शाजापुर जिले के शुजालपुर में गुरुवार को एक हर्षोल्लास से भरे विवाह समारोह में उस समय मातम छा गया, जब पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय तौसीफ उर्फ गोल्डन निवासी शुजालपुर सिटी के रूप में हुई है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और थाने के बाहर भारी भीड़ एकत्र हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुजालपुर शहर के भीमपुरा मोहल्ला स्थित मदरसे में हुई, जहां उचावद निवासी समरू लाला की दो बेटियों की शादी का समारोह चल रहा था। इसी दौरान उज्जैन से बारात में शामिल हुए दो सगे भाई—आसिफ और तौसीफ (उज्जैन निवासी) ने पुरानी रंजिश के चलते तौसीफ पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल तौसीफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- मंडला में हैवानियत, 60 वर्षीय महिला को छह युवकों ने घर से घसीटा और पीट-पीटकर मार डाला, जानें वजह
पुलिस के अनुसार, डेढ़ वर्ष पूर्व उज्जैन में एक शादी समारोह के दौरान मृतक तौसीफ और आरोपी भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर गुरुवार को शुजालपुर में विवाद फिर भड़क उठा और हत्या की घटना हो गई।
ये भी पढ़ें- पांच लाख के इनामी कट्टरपंथी को भोपाल से जयपुर ले गई NIA, जयपुर धमाके की साजिश में शामिल है फिरोज
हत्या की खबर फैलते ही शुजालपुर सिटी थाने और सिविल अस्पताल में भारी संख्या में लोग जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के दोनों आरोपियों को मौके से ही हिरासत में ले लिया। सिटी थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।
Next Article
Followed