Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Police on alert after Pahalgam attack, checking trains going to Jammu, bomb squad, dog squad and GRP
{"_id":"680a147bc1955e135106f745","slug":"police-on-alert-after-pahalgam-attack-checking-trains-going-to-jammu-bomb-squad-dog-squad-and-grp-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2868653-2025-04-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pahalgam Attack: पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, जम्मू जाने वाली ट्रेन को रोककर जांचा, बम-डॉग स्क्वॉड-GRP ने की चेकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pahalgam Attack: पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, जम्मू जाने वाली ट्रेन को रोककर जांचा, बम-डॉग स्क्वॉड-GRP ने की चेकिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Thu, 24 Apr 2025 04:47 PM IST
Link Copied
जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में उज्जैन में भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती है। रेलवे स्टेशन पर अचानक बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय, पार्किंग सहित पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनसे पूछताछ भी की गई। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
बम स्क्वॉड इंस्पेक्टर रमेश अखाड़े के नेतृत्व में चलाए गए इस चेकिंग अभियान में जीआरपी, आरपीएफ टीम, डॉग स्क्वॉड और बीडीएस टीम ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा गया। पुलिस अधिकारियों ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक स्टेशन पर इसी तरह की सतर्कता और चेकिंग अभियान जारी रहेगा। रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर पड़ा असर
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसकी बुकिंग 14 अप्रैल से शुरू हुई है, अब तक रोज 100 लोग पूछताछ के लिए आते थे लेकिन घटना के बाद एक भी व्यक्ति पूछताछ के लिए नहीं आया। इसमें सबसे ज्यादा बुकिंग पहलगाम के रास्ते से होती थी, जबकि बालटाल से कम होती थी। कल की घटना के बाद स्थिति को देखते हुए आज डर के कारण लोग नहीं आए।
कश्मीर ट्रिप से बच रहे लोग
पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल होने के बाद अब कश्मीर जाने वाले लोग अपना ट्रिप कैंसिल करवा रहे हैं। उज्जैन से एक ही दिन में करीब 11 लोगों के ग्रुप ने प्लान को होल्ड कर दिया है, वहीं दिल्ली के कुछ लोगों ने भी कश्मीर प्लान को कैंसिल करने को कहा है। इधर अमरनाथ जाने वाले लोगों की संख्या भी एक दिन में कम हो गई। ट्रेवल कंपनियों ने भी कश्मीर के टूर पैकेज से अपने हाथ खींच लिए हैं।
डॉग स्क्वॉड से सामान की जांच कराई गई।
संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।
बम निरोधक दस्ते ने भी यात्रियों के सामान को जांचा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।