दौसा जिले के मुख्य अस्पताल में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जयपुर से स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक यदुराज सिंह मंगलवार को दौसा पहुंचे। गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए यह निरीक्षण मरीजों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल की वर्षों से खराब पड़ी लिफ्टों को छुपाने की कोशिश की गई। पीएमओ ने संयुक्त निदेशक को वार्ड का निरीक्षण कराने के लिए सीढ़ियों से ही ले जाया, ताकि लिफ्ट की खराबी उजागर न हो। लेकिन बाद में मीडिया द्वारा जानकारी देने पर संयुक्त निदेशक ने लिफ्ट को जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
पढ़ें: पानी भरने को लेकर चाचा ने किया हमला, दंपती और 8 साल की बच्ची गंभीर घायल; जानें
निरीक्षण के बाद एक बंद कमरे में अस्पताल प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए यदुराज सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में पर्ची पर दूध मिलने और लिफ्टें बंद होने जैसी शिकायतों की पुष्टि हुई है। उन्होंने पीएमओ को इन व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।
इस दौरान मरीजों के परिजनों ने डॉक्टरों की लेटलतीफी का वीडियो दिखाकर भी अपनी नाराजगी जताई। संयुक्त निदेशक ने रामाश्रय वार्ड, आईसीयू, डेडिकेटेड वार्ड, कूलर, पंखे और एसी आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की स्थिति जानी। कुछ सुधार देखने को मिले, हालांकि कई एंबुलेंसें खराब पाई गईं और ऑक्सीजन प्लांट भी बंद मिला, जिसे जल्द चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। संयुक्त निदेशक ने स्पष्ट किया कि यह निरीक्षण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जमीनी स्तर की समस्याओं को समझने और उन्हें दूर करने की पहल है। सभी खामियों को 5 दिन में दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया गया है।
Next Article
Followed