शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक कुएं से मां और बेटी के शव बरामद हुए हैं। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गई है। मां और बेटी एक दिन पहले घर से लापता हो गई थीं, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
परिजन और पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटे हुए थे। इस दौरान, एक कुएं में शव होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कुएं से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर भेजा।
ग्राम डाबरी में फैली सनसनी
ग्राम डाबरी के कुएं में शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। मृतक महिला की पहचान आरती और उसकी 9 महीने की बेटी के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर संभव पहलू पर जांच कर रही है, ताकि मां और बेटी की मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। हालांकि, घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीणों में भय और दुख का माहौल है।