विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाजापुर पुलिस विभाग ने एक अभिनव और प्रेरणादायक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने स्वयं चौराहे पर खड़े होकर दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। हेलमेट पहनने वाले चालकों को एसपी ने स्वयं पौधे भेंट किए।
सुरक्षा और प्रकृति दोनों की जिम्मेदारी
एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एएसपी टीएस बघेल और यातायात सूबेदार सौरभ सिंह चौहान की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि जिस तरह वे हेलमेट पहनकर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं, उसी तरह वे पौधा लगाकर प्रकृति की सुरक्षा का भी जिम्मा लें।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लगातार 42वें दिन भी बदला रहेगा मौसम, आज कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
एसपी राजपूत ने कहा, "यह केवल नियमों का पालन कराने की कोशिश नहीं है, बल्कि नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाने की पहल भी है। हेलमेट जीवन बचाता है और पौधा प्रकृति को संजीवनी देता है।"
शहरभर में हुआ पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर शाजापुर जिले में अनेक स्थानों पर पौधारोपण किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र, सरकारी विभागों और सामाजिक संगठनों ने भी इस अभियान में भाग लिया। विधायक अरुण भीमावद ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ पौधारोपण कर लोगों से अपील की कि सभी नागरिक वर्ष में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें। इस अनोखी पहल को लेकर राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस विभाग की सराहना की और इसे दोहरा लाभ देने वाली पहल बताया-एक ओर सड़क सुरक्षा का संदेश, दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।