Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shajapur News: Officers who arrived to remove encroachment returned without taking any action
{"_id":"688f4cb7cb945718b609ba0b","slug":"the-officers-who-came-to-remove-the-encroachment-returned-without-taking-any-action-after-seeing-the-attitude-of-the-traders-shajapur-news-c-1-1-noi1355-3242680-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी, व्यापारियों के तेवर देख बिना कार्रवाई लौटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी, व्यापारियों के तेवर देख बिना कार्रवाई लौटे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Sun, 03 Aug 2025 08:33 PM IST
Link Copied
जिले के शुजालपुर नगर पालिका के द्वारा मंडी क्षेत्र में की जा रही अतिक्रमण की कार्रवाई से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी आमने-सामने हो गए। व्यापारियों ने बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि अभी रक्षाबंधन त्योहार है और सीजन का समय है। ऐसे में अधिकारी बिना सूचना दिए कार्रवाई दे कर रहे हैं। जिससे उन्हें आपत्ति है व्यापारियों ने रोड पर आकर जमकर प्रदर्शन किया। स्थिति यह बनी कि व्यापारियों की तीखे तेवर देखकर नगर पालिका राजस्व और पुलिस के अधिकारी कार्रवाई को स्थगित कर लौट गए।
नगर पालिका सीएमओ ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि सावन माह में निकलने वाली महाकाल शोभायात्रा एवं राखी पर्व को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार मुख मार्ग पर दुकानो के सामने से अवैध अतिक्रमण को हटाने की करवाई की जा रही थी। तभी कुछ लोगों ने माहौल बनाकर कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि बिना सूचना दिए नगर पालिका के द्वारा अचानक बलपूर्वक दुकानों पर पहुंच कर दुकान पर से टीन शेड के साथ पक्के निर्माण को भी तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने नगर पालिका से अपने नुकसान की भरपाई की मांग की है। कार्रवाई के लिए SDM अर्चना कुमारी, SDOP निमेष देशमुख, सीएमओ ओम प्रकाश शर्मा, तहसीलदार राकेश खजूरिया, मंडी थाना प्रभारी शिवकुमार यादव सहित नपा कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलेभर में अतिक्रमण की समस्या, कार्रवाई में निष्पक्षता का अभाव
जिलेभर में जगह-जगह अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है दुकानदारों द्वारा तीन सेट आदि लगाकर अस्थाई कब्जा कर लिया जाता है इसके अलावा हाथ ठेले और अस्थाई दुकान भी अतिक्रमण का कारण बनती है समय-समय पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है, किंतु इसमें निष्पक्षिता का अभाव भी देखा जाता रहा है। यही स्थिति कारण है कि प्रशासन जब भी कार्रवाई करने के लिए मैदान में उतरता है उसे विरोध का सामना करना पड़ता है और अतिक्रमण की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।