Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Work on restoration of Shivabdar road at Pandoh scissors turn started department busy in removing heavy rocks
{"_id":"688f1fff40784ce075022996","slug":"video-mandi-work-on-restoration-of-shivabdar-road-at-pandoh-scissors-turn-started-department-busy-in-removing-heavy-rocks-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: पंडोह कैंची मोड़ पर शिवाबदार मार्ग बहाली का कार्य शुरू, भारी चट्टानों को हटाने में जुटा विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: पंडोह कैंची मोड़ पर शिवाबदार मार्ग बहाली का कार्य शुरू, भारी चट्टानों को हटाने में जुटा विभाग
पंडोह के कैंची मोड़ के समीप शिवाबदार मार्ग को खोलने का कार्य रविवार सुबह से शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह हुई भारी भूस्खलन के चलते यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था। नेशनल हाईवे को तो एनएचएआई ने शुक्रवार को लगभग 9 घंटे की मशक्कत के बाद बहाल कर दिया था, लेकिन शिवाबदार मार्ग पर स्थित विशाल चट्टानों के कारण अभी तक आवागमन बहाल नहीं हो सका था। रविवार को मौसम में सुधार होते ही लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर पड़े मलबे को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण तलवार ने बताया कि अब पहाड़ी से पत्थर गिरना बंद हो चुका है, ऐसे में ब्लास्टिंग तकनीक का प्रयोग कर मार्ग पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों को तोड़ने का काम शुरू किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्य के दौरान कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे पर भी यातायात को रोका गया है। गौरतलब है कि 1 अगस्त को भी यह हाईवे भूस्खलन के कारण बंद हुआ था, और 2 अगस्त को पुनः सुबह भारी चट्टान गिरने से मार्ग एक बार फिर अवरुद्ध हो गया था। हालांकि विभाग की तत्परता से उस दिन करीब 5 घंटे में मार्ग को साफ कर दिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो सोमवार शाम तक शिवाबदार मार्ग को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने मार्ग बहाली के कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग का आभार जताया है, साथ ही आग्रह किया है कि ऐसे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में स्थायी सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि बार-बार लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।