शाजापुर शहर के लालघाटी थाना क्षेत्र स्थित काशी नगर में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला के घर में देर रात एक युवक के आने-जाने को लेकर मोहल्लेवालों ने आपत्ति जताई। मामला संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा होने की आशंका पर और बढ़ गया, जिससे स्थानीय रहवासी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला और एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन महिला युवक को घर से बाहर निकालने को तैयार नहीं हुई और पुलिस से ही बहस करने लगी।
महिला के घर में मौजूद युवक की पहचान अमीन शेख पिता अब्दुल शेख के रूप में हुई है। मोहल्ले के सुमित और उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि अमीन शेख ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने अमीन को घर से बाहर निकालकर थाने ले जाया। इस दौरान क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही और थाना परिसर के बाहर भी देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही।
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार को बाड़मेर के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, हुआ सहस्त्रघट रुद्राभिषेक
पुलिस ने महिला और युवक दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इसके साथ ही अमीन शेख पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला और युवक के आचरण से क्षेत्र का माहौल लगातार खराब हो रहा था। मोहल्लेवासियों ने थाने में ज्ञापन सौंपते हुए इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।