ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिले के कराहल क्षेत्र में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। खिरखिरी नदी में पहली ही बारिश में उफान आ गया है। आसपास के गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। कुछ ग्रामीण मजबूरी में उफनती नदी को पार कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
ये भी पढ़ें-बह निकले झरने, आने लगे पर्यटक, पुलिस की अपील, खतरों के खिलाड़ी न बनें
नदी का पानी पुलिया पर आने से करियादेह, भैसरवन, चक्ररामपुरा, दांती, खेरी, कूड और पदोदा गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। स्थिति यह है कि लोग जरूरी कामों के लिए गांव से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। बारिश जारी होने से आवागमन पूरी तरह बंद है। इससे साढ़े तीन हजार लोग फंस गए हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 21 एमएम बारिश हुई है। इसे मिलाकर गत दो दिन में 31 एमएम तथा जून महीने में 57. 84 एमएम बारिश हो चुकी है। तहसील वार देखें तो 24 घंटे में श्योपुर में 6.2, बड़ौदा 7, कराहल 28.2, विजयपुर में 29 और वीरपुर में 35 एमएम बारिश हुई है। पिछले साल अब तक 8.8 एमएम बारिश हुई थी।
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आज 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बदल रहेगा मौसम
कराहल तहसीलदार केके शर्मा ने बताया कि वे स्थिति का जायजा लेंगे। जनपद सीईओ को भी सूचित कर दिया गया है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। जिन स्थानों का संपर्क कट गया है वहां प्रशासनिक टीम भेजी जा रही है। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
Next Article
Followed