{"_id":"6854fd64ba6e4529a802adde","slug":"video-first-general-class-training-for-worker-development-of-north-region-of-rashtriya-swayamsevak-sangh-held-in-tipper-2025-06-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: टिप्पर में हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र का कार्यकर्त्ता विकास प्रथम सामान्य वर्ग प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: टिप्पर में हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र का कार्यकर्त्ता विकास प्रथम सामान्य वर्ग प्रशिक्षण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने कहा है कि भारत अब जाग उठा है। वह अब अपने शत्रुओं पर निर्णायक प्रहार कर उन्हें दुर्बल करने का प्रचंड साहस और अधिकार रखता है।
जिले के टिप्पर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र का 20 दिवसीय कार्यकर्त्ता विकास प्रथम (सामान्य) वर्ग (प्रशिक्षण) वीरवार को संपन्न हुआ। इसमें शामिल सभी स्वयंसेवक 20 जून को प्रातः राष्ट्र कार्य का संकल्प लेकर अपने क्षेत्रों में वापस लौटेंगे। इस मौके पर मुख्य वक्ता एवं संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर दुनिया को प्रभावी संदेश देने वाला कदम था। भारतीय नेतृत्व और सेना ने शत्रु को उसकी अनाधिकृत चेष्टा व शक्ति को गहरी चोट पहुंचाने और भविष्य में वह फिर ऐसी हिमाकत न कर सके, इसी उद्देश्य को लेकर ये अभियान चलाया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि बौद्ध भिक्षु एवं टॉन्गलेन चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला के निदेशक भिक्षु जाम्यांग रहे। वर्ग में कुल 212 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण पूरा किया है। इन शिक्षार्थियों में विद्यार्थी, व्यावसायिक, विस्तारक, प्रचारक, पीएचडी, इंजीनियरिंग, एलएलबी, स्नातकोत्तर, स्नातक आदि के साथ-साथ अध्यापक- प्राध्यापक, उद्योगपति, नौकरी करने वाले कार्यकर्ता भी शामिल थे। मुख्य अतिथि और बौद्ध भिक्षु व टॉन्गलेन चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला के निदेशक भिक्षु जाम्यांग ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जो सभी धर्मों का सम्मान करता है। चाहे कोई हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो या बौद्ध हो, सभी को स्वीकार किया जाता है। वे अपने धर्म का पालन करने के लिए भी स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस युवाओं को अनुशासित, दयालु और अपने देश से प्यार करना सिखाता है। आपका काम दिखाता है कि कैसे अच्छे मूल्यों वाले सरल लोग समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं भारत के लोगों को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं। 1959 में, जब तिब्बती लोग बहुत कठिन समय से गुज़र रहे थे, तो भारत ने हमारे आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का प्यार और सम्मान के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर वर्ग सर्वाधिकारी श्रवण कुमार, सह क्षेत्र कार्यवाह डाॅ. किस्मत कुमार, क्षेत्र प्रचारक जतिन, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख बनवीर, सह व्यवस्था प्रमुख, राजेंद्र शर्मा, निदेशक एनआईटी हमीरपुर एचएम सूर्यवंशी, बिलासपुर विभाग संघचालक शांति स्वरूप, कांगड़ा-चंबा सांसद राजीव भारद्वाज, विधायक, रणधीर शर्मा, त्रिलोक जमवाल, डाॅ. जनकराज, एनआईटी हमीरपुर रजिस्ट्रार अर्चना ननोटी, राष्ट्र सेविका समिति विभाग संचालिका सुशीला, विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर, पंकज भारतीय, भारतीय किसान संघ के भगतराम पटियाल आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।