{"_id":"6916f2f2740c0faa3c003f9e","slug":"24-male-gharials-and-25-turtles-enhanced-the-beauty-of-sidhis-son-river-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3627520-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: चंबल से आया जीवनदान, 24 नर घड़ियाल और 25 कछुओं के साथ सोन नदी में लौटी नई उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: चंबल से आया जीवनदान, 24 नर घड़ियाल और 25 कछुओं के साथ सोन नदी में लौटी नई उम्मीद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Fri, 14 Nov 2025 09:47 PM IST
Link Copied
नर घड़ियाल की संदिग्ध मृत्यु के बाद सुस्त पड़े विभाग ने आखिरकार शुक्रवार के दिन बड़ा कदम उठाया है। सोन घड़ियाल अभ्यारण को चंबल से 24 नर घड़ियाल, एक मादा और 25 कछुओं का बहुमूल्य संकलन प्राप्त हुआ है। इस नई खेप के पहुंचने से सोन नदी क्षेत्र में फिर से जीवन का संतुलन बहाल होने की उम्मीद बढ़ी है।
अभयारण्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जोगदहा क्षेत्र में 13 नर घड़ियाल छोड़े गए, जबकि भवरसेन में 12 नर घड़ियालों के छोटे बच्चों को सुरक्षित रिलीज किया गया। इसके अलावा भिंड से लाई गई 25 अलग-अलग प्रजातियों की कछुआ प्रजाति को भी आज नदी में छोड़ा गया। यह पूरी जानकारी डीएफओ राजेश कन्ना टी ने शुक्रवार को साझा की।
उन्होंने बताया कि सोन नदी क्षेत्र में मादा घड़ियाल पहले से मौजूद थीं, लेकिन नर घड़ियालों की संख्या पूरी तरह खत्म हो चुकी थी। ऐसे में प्रजनन प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी और विभाग लगातार नर घड़ियालों की मांग कर रहा था। आज चंबल से आई खेप ने इस गंभीर समस्या का समाधान कर दिया है। हालांकि, विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। जहां वरिष्ठ अधिकारी और बीट प्रभारी अपनी ड्यूटी निभाते नज़र आते हैं, वहीं चौकीदार स्तर पर लापरवाही की शिकायतें बनी रहती हैं। कई बार यह आरोप लगाए जाते हैं कि जिम्मेदारी निभाने के बजाय वे निजी लाभ में अधिक रुचि दिखाते हैं, जिसका खामियाजा अभयारण्य के जलचर जीवों को उठाना पड़ता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।