Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Congress staged a strong protest in Sidhi, farmers' suffering becomes the voice of the movement
{"_id":"68b1b4ea5221a4459a0e5d41","slug":"congress-staged-a-strong-protest-in-sidhi-farmers-suffering-becomes-the-voice-of-the-movement-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3341900-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"खाद संकट पर उबाल: सीधी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, आरोप- कालाबाज़ारी के कारण समय पर नहीं मिल पा रही खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाद संकट पर उबाल: सीधी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, आरोप- कालाबाज़ारी के कारण समय पर नहीं मिल पा रही खाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Fri, 29 Aug 2025 08:35 PM IST
सीधी जिले में लगातार बने हुए खाद संकट को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान बड़ी संख्या में नई गल्ला मंडी परिसर में जुटे। सुबह से शुरू हुआ यह धरना-प्रदर्शन शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान किसानों की पीड़ा और सरकार की लापरवाही को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर नाराजगी जताई।
धरना-प्रदर्शन के दौरान हजारों किसान लाइन में खड़े होकर खाद का इंतजार करते दिखाई दिए। तेज धूप और उमस भरे मौसम में किसानों को परेशान होता देख कांग्रेस नेताओं ने खुद पानी और बिस्किट की व्यवस्था कर किसानों को राहत पहुंचाई। नेताओं का कहना था कि जब प्रशासन और सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही, तब विपक्ष ही उनकी मदद कर रहा है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार खाद वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने में नाकाम साबित हुई है। कालाबाज़ारी और कमीशनखोरी के कारण किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसानों को तत्काल पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की चुप्पी और प्रशासन की ढिलाई से किसानों की मेहनत और फसल दोनों पर संकट मंडरा रहा है।
धरना-प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारीयों ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि जिले के लिए नई खाद की मांग भेज दी गई है और जल्द ही किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से लाइन में खड़े होकर थक चुके हैं और अब प्रशासन के सिर्फ आश्वासनों से उनका पेट नहीं भर सकता। किसानों का आक्रोश साफ झलक रहा है कि अगर जल्द ही खाद की आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो यह आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।