Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Exciting wildlife sighting at Sanjay Tiger Reserve: Tigress T28 and Tiger T26 face off
{"_id":"69104e594951225c5407546d","slug":"exciting-wildlife-sighting-at-sanjay-tiger-reserve-tigress-t28-and-tiger-t26-face-off-disappear-into-the-forest-together-after-a-scuffle-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3608679-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"संजय टाइगर रिजर्व: दिखा रोमांचक नजारा, T28 बाघिन और T26 बाघ आए आमने-सामने, मामूली झड़प के बाद साथ जंगल में ओझल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संजय टाइगर रिजर्व: दिखा रोमांचक नजारा, T28 बाघिन और T26 बाघ आए आमने-सामने, मामूली झड़प के बाद साथ जंगल में ओझल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Sun, 09 Nov 2025 05:07 PM IST
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में रविवार सुबह मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों को रोमांचित कर देने वाला दुर्लभ नज़ारा देखने को मिला। दुबरी रेंज क्षेत्र में T28 बाघिन और T26 नर बाघ आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों के बीच कुछ क्षणों के लिए झड़प जैसी स्थिति बनी। बताया जाता है कि जैसे ही नर बाघ T26 की नज़र बाघिन T28 पर पड़ी, वह उत्तेजित हो उठा और गुस्से में दहाड़ने लगा। इस बीच दोनों के बीच हल्की-फुल्की झड़प देखने को मिली, लेकिन कुछ ही क्षण बाद दोनों एक साथ जंगल की तरफ निकल गए। इस दिलचस्प दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
दुर्लभ दृश्य को कैमरे में कैद करने वाले पर्यटक आदित्य सिंह ने बताया कि यह क्षण बेहद अद्भुत और यादगार था। उन्होंने कहा कि अक्सर पर्यटक बाघों की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतज़ार करते हैं, लेकिन रविवार की सुबह किस्मत से न सिर्फ दो बाघ दिखाई दिए, बल्कि उनके स्वभाव और प्राकृतिक व्यवहार को लाइव देखने का अवसर भी मिला।
इस पूरे मामले पर संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि नर और मादा बाघ के मिलने पर इस प्रकार का व्यवहार सामान्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की झड़प में डरने जैसी कोई बात नहीं होती, यह बाघों के स्वभाव का हिस्सा है। डीएफओ ने यह भी कहा कि रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब उन्हें देखना पर्यटकों के लिए आसान होता जा रहा है, जिसके कारण यहां आने वाले विज़िटर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।