Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Horrific road accident on Sidhi-Singrauli National Highway, two dead, four seriously injured
{"_id":"68cc1fd4b9f3f5ec7d02cf57","slug":"horrific-road-accident-on-sidhi-singrauli-national-highway-two-dead-four-seriously-injured-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3420875-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: सीधी–सिंगरौली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत; तीन को गंभीर हालत में रीवा किया रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: सीधी–सिंगरौली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत; तीन को गंभीर हालत में रीवा किया रेफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Thu, 18 Sep 2025 09:25 PM IST
सीधी–सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 पर गुरुवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से ठीक बाहर बोलेरो वाहन तेज रफ्तार में टेंट से लदे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की बाद में जान चली गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रीवा रेफर किया गया है। हादसा शाम करीब 7:30 बजे का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन ग्राम जेठूला निवासी जगदीश जायसवाल के नाम से रजिस्टर्ड है। जगदीश जायसवाल ने बताया कि उनका बेटा प्रिंस जायसवाल बोलेरो लेकर घर से निकले थे, जिनके साथ दो लोग सवार थे। हालांकि रास्ते में और लोग बैठते गए और वाहन में कुल छह लोग सवार हो गए। हादसे के बाद किसकी मौत हुई है और कौन गंभीर घायल है, इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। सामने ट्रक सड़क किनारे खड़ा था जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान लदा था। अचानक हुए टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस संबंध में जब एसडीएम सिहावल प्रिया पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दो लोगों की मौत हुई है और जांच की जा रही है। डीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि मौत का आकड़ा बढ़कर तीन हो गया है और तीन लोगों को रीवा के लिए रेफर कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।