भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले को लेकर विरोध की लहर तेज हो गई है। रविवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ताओं ने सीधी जिले में भाजपा जिला कार्यालय के सामने आईसीसी अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब देश अब भी आतंकवाद और सीमा पर तनाव से जूझ रहा है, तब पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना शहीदों और भारतीय सेना का अपमान है।
प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने तीखे शब्दों में कहा कि सरकार पाकिस्तान से दोस्ती निभाने में लगी है, जबकि देश अब भी पुलवामा और पहलगाम जैसी आतंकी घटनाओं के दर्द को झेल रहा है। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, देश की सरहदें अभी भी लहूलुहान हैं और ऐसे समय में पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।”
विवेक पांडे ने सरकार पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सिंधु नदी का पानी रोकने की बातें की जाती हैं, दूसरी ओर क्रिकेट के बहाने पाकिस्तान से संबंध बनाए जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि सरकार का जमीर मर चुका है और भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल युवाओं को अपने स्वार्थ की राजनीति में उलझा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
भारत-पाकिस्तान मैच का भोपाल में विरोध, मुस्लिम समाज ने लगाए नारे, कांग्रेस ने कसा तंज
उन्होंने देश के खिलाड़ियों और नागरिकों से अपील की कि वे भारत–पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करें और शहीद परिवारों की भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि जब पितृपक्ष के दौरान शहीदों के परिवार अपने वीर सपूतों का पिंडदान कर रहे हैं, उस समय पाकिस्तान से हाथ मिलाना शहीदों की आत्मा का घोर अपमान है।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के साथ संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष नाम सिंह बघेल उर्फ भोले, जिलामहामंत्री अशीस मिश्रा, विधानसभा प्रभारी रोहित राठौर, युवा जिला संयोजक आकाश परांडे, युवा मीडिया प्रभारी सजन कुमार, नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा, युवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।