Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP News Posters calling RSS anti-constitution put up in Rewa FIR against NSUI workers
{"_id":"67a1f6db21c5946ec7080b7e","slug":"rss-ban-posters-created-a-stir-in-rewa-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2592151-2025-02-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: रीवा में RSS को संविधान विरोधी बताने वाले पोस्टर लगाए, NSUI कार्यकर्ताओं पर FIR, कांग्रेस ने ये कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: रीवा में RSS को संविधान विरोधी बताने वाले पोस्टर लगाए, NSUI कार्यकर्ताओं पर FIR, कांग्रेस ने ये कहा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: सीधी ब्यूरो Updated Tue, 04 Feb 2025 05:53 PM IST
रीवा शहर के कॉलेज चौक सहित अन्य इलाकों में लगे एक पोस्टर ने सनसनी फैला दी। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे आरएसएस बैन के पोस्टर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए गए थे। बीती रात पोस्टर लगाने के बाद सोमवार को एक बार फिर एनएसयूआई के कार्यकर्ता पोस्टर लगाने के लिए निकल पड़े। कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगना शुरू ही किया था कि इससे पहले पुलिस की टीम आ धमकी और मौके से कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस कंट्रोल रूम ले आई है।
रविवार देर रात शहर के कॉलेज चौराहे में स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क की बाउंड्रीवॉल में एनएसयूआई के द्वारा RSS संविधान के खिलाफ RSS BAN और RSS प्रमुख मोहन भागवत वाले पोस्टर चिपकाए गए थे। इसके बाद एक बार फिर सोमवार सुबह एनएसयूआई कार्यकर्ता पोस्टर लगाने के लिए शहर में निकल पड़े। जैसे ही उन्होंने पोस्टर लगाने शुरू किए, तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई। तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और पोस्टर लगा रहे 30 से अधिक एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया। इसके बाद एनएसयूआई के समर्थन में कंट्रोल रूम पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने धरना दे दिया।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के दबाव में आकर पुलिस ने हमारे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। क्या इस लोकतांत्रिक देश में अपनी बातें रखना गुनाह है। जिलाध्यक्ष का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी नाथूराम गोडसे के विचारधारा पर काम कर रही है, जिसको लेकर हम लोगों के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर आरएसएस बैन का पोस्टर लगाया जा रहा था। पोस्टर के माध्यम से जनता तक बात पहुंचाई जा रही थी कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्हें केवल दिखावे के लिए भाजपा इस्तेमाल करती है। हमारे द्वारा पोस्टर लगाया जा रहा था, मगर बीजेपी के इशारे पर हमे पुलिस के माध्यम से पोस्टर लगाने के लिए रोका गया।
छात्र गुट कर रहे थे उपद्रव, हिरासत में लेकर की जा रही कार्रवाई
मामले को लेकर एडिशनल एसपी विवेकलाल ने कहा कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में छात्र गुटों के द्वारा उपद्रव किया जा रहा था। जिन्हें प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया है और उसमें आगे की कर्रवाई की जा रही है। लगाए गए पोस्टर की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।