Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Two laborers drowned due to mudslide during construction, one dead in singrauli
{"_id":"67be6f81317218fb45032e3d","slug":"mp-newstwo-laborers-drowned-due-to-mudslide-during-construction-after-5-hours-of-hard-work-both-laborers-were-pulled-out-one-dead-one-injured-singrauli-news-c-1-1-noi1336-2668356-2025-02-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Singrauli: ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा, नाली निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे; एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Singrauli: ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा, नाली निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे; एक की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली Published by: सिंगरौली ब्यूरो Updated Wed, 26 Feb 2025 09:34 AM IST
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल अमलोरी परियोजना में नाली निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब गए। घटना के बाद 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
कैसे हुआ हादसा?
एनसीएल के सीएसआर मद से नाली निर्माण का कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था। मंगलवार शाम करीब 5 बजे मजदूर नाली की सेटरिंग निकाल रहे थे, तभी अचानक एक तरफ की मिट्टी धंस गई, जिससे दोनों मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और एनसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू कराई।
लगातार 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। लेकिन रोहित वैश्य (मृतक) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि रामकेश पांडू गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज जारी है।
लापरवाही बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था, और वे बिना किसी सेफ्टी उपायों के काम कर रहे थे। यही कारण है कि हादसे की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और एनसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। परिजनों ने मांग की है कि ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।