मध्यप्रदेश में सर्दी अपने तीखे तेवर दिखा रही है। रातों के साथ ही दिन भी सर्द हो रहे हैं। रविवार को 18 जिलों में सात डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया। । राजगढ़ और दतिया सबसे ठंडे रहे। उत्तर से आ रहीं बर्फीली हवाएं तापमान गिरा रही हैं। प्रदेश के कई जिलों में फसल पर बर्फ की परत भी देखी गई। मौसम विभाग ने 15 जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी दिया है। जानकारों की मानें तो 19 जनवरी तक प्रदेश में कड़ाके की सर्दी बनी रहेगी। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। छतरपुर में हल्का कोहरा रहा। भोपाल, धार और इंदौर जिलों में शीतल दिन रहा। राजगढ़, रतलाम, छतरपुर, सागर, दतिया और ग्वालियर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। राजगढ़, छतरपुर, गुना, दतिया और ग्वालियर जिले में पाले का प्रभाव रहा। प्रदेश का सबसे कम तापमान 2 डिग्री तापमान दतिया और राजगढ़ में दर्ज किया गया।
Read More: कड़ाके की सर्दी की चपेट में मध्यप्रदेश, दतिया में 2.1 डिग्री, जानें कैसे रहेंगे आने वाले दिन
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र के ग्राम खिचकिड़ी में दहशत फैलाने वाले बाघ को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ लिया है। रविवार को बाघ को गढरोला गांव के पास देखा गया था, जहां उसने एक जानवर का शिकार किया था, इसी दौरान गश्ती दल ने बाघ को देखा और डॉ. नितिन गुप्ता के निर्देशन में रेस्क्यू टीम ने बाघ का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद किया। बाघ के परीक्षण में वह स्वस्थ्य पाया गया, जिसके बाद उसे कोर क्षेत्र के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है। वहीं, बाघ के पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं।
Read More: पकड़ा गया हमलावर बाघ: उमरिया के मानपुर परिक्षेत्र में फैला रहा था दहशत, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ पिंजरे में कैद
छतरपुर शहर के बस स्टैण्ड का है, जहां एक शख्स ने इतनी शराब पी ली कि वह सुध-बुध ही खो बैठा और घंटों ड्रामा करने लगा। बताया जा रहा है कि युवक ने इतनी अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी कि वह नशे में धुत होने की वजह से चल तक नहीं पा रहा था और दो कदम चलने के बाद जमीन पर गिर पड़ जा रहा था। शराबी युवक ने गधे की सवारी करने का मन बनाया तो गधे ने भी नकार दिया, जिसके बाद शराबी युवक धड़ाम से जमीन पर गिर गया। सोशल मीडिया पर शराबी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।
Read More: शराबी को गधे ने भी नकारा, पीठ पर बैठने की कोशिश की तो धड़ाम से जमीन पर गिरा, देखें वायरल वीडियो
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक अनोखे प्रेम विवाह का मामला सामने आया है, इस विवाह की तारीफ हर तरफ हो रही है। ये प्रेम विवाह अंतरजातीय होने के साथ ही बेहद खास भी है, वहीं, विवाह की रस्में भी अन्य शादी समारोह से अलग रही। जहां लोग अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों के बंधन में बंधते हैं तो वहीं, बैतूल के एक वकील और एक शिक्षिका ने देश के संविधान को साक्षी मानकर विवाह किया। वहीं मंत्रों की जगह जोड़े ने भारतीय संविधान की उद्देशिका को पढ़ा। वर और वधू पक्ष की सहमति से यह प्रेम विवाह सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुआ।
Read More: भारतीय संविधान को साक्षी मान शादी के बंधन में बंधा प्रेमी जोड़ा, रिश्तेदारों ने की तारीफ
दमोह के हिंडोरिया थाना की बिलाई चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया को पानी में लेटकर कई प्रकार के करतब करने में महारत हासिल है। वह कई घंटे पानी में लेटकर इसी तरह के प्रदर्शन करते रहते हैं। मकर संक्रांति पर्व पर जागेश्वर धाम बांदकपुर में 60 फीट गहरे जलकुंड में भगवान जागेश्वर नाथ की भक्ति का अलौकिक दृश्य देखने मिला। प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया गहरे जल के ऊपर ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए एक घंटा 10 मिनट तक पानी की सतह पर लेटे रहे, लेकिन वह पानी में डूबे नहीं। भगवान जागेश्वर नाथ की भक्ति का आलौकित दृश्य स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read More: कड़ाके की ठंड में जलकुंड में लेटकर किया ॐ नमः शिवाय का जाप, वायरल हुआ वीडियो