टीकमगढ़ जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। बुधवार की रात लगभग 8 बजे जतारा एसडीएम संजय दुबे, तहसीलदार एवं पलेरा पुलिस की संयुक्त टीम ने पलेरा क्षेत्र की उर नदी स्थित संजय नगर और बूदौर रेत खदानों पर छापामार कार्रवाई की। इन दोनों स्थानों पर लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं।
एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि प्रशासन को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि संजय नगर और बुडोर ग्राम पंचायत के आसपास बिना स्वीकृति के रेत निकाली जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही प्रशासनिक और पुलिस अमले के साथ तत्काल टीम मौके पर पहुंची। छापे के दौरान खदान क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन की गई भारी मात्रा में रेत का संचयन मिला। कार्रवाई में एक जेसीबी, एक एलएनटी मशीन और एक डंपर को मौके से जब्त किया गया। इसके अलावा लगभग 40 डंपर रेत भी कब्जे में ली गई है, जिसे खनिज विभाग को सौंपा जा रहा है।
एसडीएम दुबे ने बताया कि वहां पर संचालित वाहन राजू नीमखेरा के बताए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इन स्थलों पर कोई भी रेत खदान स्वीकृत नहीं की गई है। इसके बावजूद लगातार अवैध खनन की गतिविधियां चल रही थीं, जिसके चलते प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारों के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज कर समस्त सामग्री को विधिक कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- उमरिया करेगा राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी, कहां और कब होंगे मैच? जानें पूरा शेड्यूल
प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध खनन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में भी इस तरह की और सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि खनन माफिया पर रोक लग सके और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।