{"_id":"674d6feb51d6abdc790573f0","slug":"farmers-protested-by-lying-on-the-road-for-fertilizer-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2374868-2024-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Niwari news: खाद के लिए किसानों ने रोड पर लेटकर किया प्रदर्शन और चक्का जाम, प्रशासन ने दिया आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Niwari news: खाद के लिए किसानों ने रोड पर लेटकर किया प्रदर्शन और चक्का जाम, प्रशासन ने दिया आश्वासन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, निवाड़ी Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 02 Dec 2024 05:34 PM IST
Link Copied
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर में डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने सोमवार को फब्बारा तिराहे पर सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। पिछले एक महीने से खाद की मांग कर रहे किसान प्रशासन की अनदेखी से नाराज थे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार अनिल गुप्ता और पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी झूठे आश्वासनों से नाराज थे। किसानों का कहना था कि अगर जल्द खाद नहीं मिला, तो फसल बुवाई रुक जाएगी। आखिरकार, प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
खाद कालाबाजारी का मामला
निवाड़ी कलेक्टर के आदेश पर खाद वितरण केंद्र में हुई जांच में कालाबाजारी के आरोप सही पाए गए। पुलिस ने चार कर्मचारियों और एक व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो लंबे समय से सरकारी खाद की कालाबाजारी कर रहे थे।
टीकमगढ़ में भी हाल खराब
टीकमगढ़ कृषि उपज मंडी में भी खाद की भारी कमी देखने को मिली। किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
प्रशासन का दावा
पृथ्वीपुर तहसीलदार ने बताया कि किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने भी मामले को गंभीरता से लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।