टीकमगढ़ मध्य प्रदेश जिले के नगर परिषद जतारा से शुक्रवार को लापता हुए शिवम उर्फ आनंद चतुर्वेदी का शव आज सुबह मिल गया है। मृतक की डेड बॉडी यूपी के मऊरानीपुर के कुरेचा बांध में मिली है। इसके पहले शनिवार को उसकी बाइक बांध के पास लावारिस हालत में मिली थी। आज शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने हत्या और लूट की आशंका जताई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, जतारा के वार्ड नंबर 4 निवासी शिवम उर्फ आनंद चतुर्वेदी पुत्र प्रभुदयाल शुक्रवार शाम से लापता थे। परिजन नीरेंद्र चौबे ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजकर 55 मिनट पर उनकी आखिरी बार घरवालों से बात हुई थी। उसने जल्दी घर लौटने की बात कहकर फोन काट दिया था, लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटा।
ये भी पढ़ें:
'शंकराचार्य मुझे गाली देते हैं', बाबा बागेश्वर के बयान से गरमाया माहौल, मिली संवाद की चुनौती
परिजनों ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करवाई तो वह मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मिली। रात में ही परिजन मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से युवक की तलाश की गुहार लगाई। जांच के दौरान शिवम् का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें भाई जतारा के पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवा कर जाते हुए देखा गया था।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कुआगांव के पास कुरेचा बांध किनारे एक लावारिस बाइक खड़ी है। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बांध में भी तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शनिवार शाम तक शिवम का कोई सुराग नहीं मिला था। आज सुबह से एक बार फिर गोताखोरों ने नाव की मदद से तलाश शुरू की। इस दौरान पानी में उसका शव दिखाई दिया। परिजनों ने बताया कि शिवम एक प्राइवेट हीरो बाइक एजेंसी में फाइनेंस का काम करता था। हो सकता है कि वह कैश लेकर लौट रहा हो। लूट के इरादे से उसकी हत्या कर दी गई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जतारा थाना पुलिस के अलावा यूपी के मऊरानीपुर थाना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।