रेलवे के महाप्रबंधक (जी.एम.) नरेश पाल सिंह एवं झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डी.आर.एम.) अनिरुद्ध कुमार ने बुधवार को टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पेयजल, शौचालय सहित साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता और यात्री सुविधा से जुड़े बिंदुओं पर सुधार के संकेत भी दिए। अधिकारियों का यह निरीक्षण झांसी डीआरएम स्पेशल ट्रेन के माध्यम से हुआ, जो दोपहर के समय टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। करीब 20 मिनट तक रुकने के बाद निरीक्षण पूरा किया गया।
इस अवसर पर स्टेशन मास्टर शुभम जैन ने यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने दिल्ली और भोपाल के लिए नई ट्रेनों के संचालन की आवश्यकता बताई, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा मिल सके। इसके साथ ही स्टेशन पर ए.सी. वेटिंग रूम (प्रतीक्षालय) की सुविधा शुरू करने की मांग भी की गई, ताकि गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें- मदरसे में गीता पढ़ाने का मुद्दा गरमाया: विधायक रामेश्वर शर्मा बोले-उर्दू स्वीकार्य तो गीता पर ऐतराज क्यों?
हालांकि निरीक्षण के दौरान जी.एम. और डी.आर.एम. मीडिया से बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हुए। निरीक्षण के पश्चात दोनों अधिकारी स्पेशल ट्रेन से आगे के लिए रवाना हो गए। रेलवे अधिकारियों के इस दौरे से स्थानीय यात्रियों में उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा और नई रेल सेवाओं को लेकर सकारात्मक निर्णय लिया जा सकता है।