शनिवार सुबह टीकमगढ़ की सड़कों पर लोगों को आश्चर्यचकित कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक बिना सुरक्षा के मोटराइज्ड ट्राई साइकिल चलाते हुए नजर आए। टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री खटीक को इस तरह सिविल लाइन की सड़कों पर देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक ने बताया कि टीकमगढ़ में नई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल आई हैं, जिसका परीक्षण करने के लिए उन्होंने खुद इसे शहर की सड़कों पर चलाया। उन्होंने कहा कि वह पहले खुद इस साइकिल को ट्राई करते हैं, ताकि दिव्यांगों को वितरण करने से पहले कोई कमी है तो उसका पता लग सके। यदि किसी तरह की कमी पाई जाती है, तो कंपनी को सुधार के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे भारत में दिव्यांगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की जा रही है। टीकमगढ़ में भी एक कंपनी द्वारा इस साइकिल का वितरण किया जा रहा है।
80% दिव्यांगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने बताया कि भारत में 80 प्रतिशत दिव्यांगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जाती है। टीकमगढ़ जिले में अब तक 500 दिव्यांगों को इस साइकिल का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह भारत के हर जिले में इसका वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक बार चार्ज करने पर यह ट्राई साइकिल 50 किलोमीटर तक चलती है, जिससे दिव्यांग व्यक्ति आसानी से अपना छोटा-मोटा कारोबार कर सकते हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगे।
बच्चों की जिद के सामने हार गए केंद्रीय मंत्री
टीकमगढ़ की सिविल लाइन की सड़कों पर जब केंद्रीय मंत्री मोटराइज्ड ट्राई साइकिल चला रहे थे, तो बच्चों ने भी इसे चलाने की जिद कर दी। उनकी जिद के आगे केंद्रीय मंत्री हार मान गए और उन्होंने बच्चों को भी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल चलाने का मौका दिया, जिससे बच्चे बेहद खुश हो गए।