लगातार हो रही बारिश के बीच बीते दिन निवाड़ी जिले के प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने निवाड़ी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य, प्लेटफॉर्म पर धंसी हुई टाइलें और फुट ओवर ब्रिज की टूटी सीढ़ियों सहित कई अनियमितताएं देखीं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए मंत्री ने मौके पर ही ठेकेदार और डीआरएम से फोन पर चर्चा कर सुधार के सख्त निर्देश दिए।
मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे विभाग के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, क्योंकि यह आमजन से सीधे जुड़ी सुविधाएं हैं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निवाड़ी स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सीसी निर्माण में सीमेंट की मात्रा कम होने से गिट्टियां उभर आई हैं और प्लेटफॉर्म की कई टाइलें पहले ही धंस चुकी हैं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कराई जाए और निर्धारित मानकों के अनुरूप पुनः कार्य कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री के संज्ञान में आया कि स्टेशन परिसर में जानवरों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे गंदगी फैल रही है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि केटल गार्ड नहीं लगाए जाने के कारण गाय-बैल परिसर में प्रवेश कर जाते हैं। इस पर मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को केटल गार्ड लगाने और परिसर की स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने मंत्री से निजामुद्दीन–प्रयागराज के बीच चलने वाली नई ट्रेन का निवाड़ी स्टेशन पर स्टॉपेज देने की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें- अभ्युदय मध्य प्रदेश: 2000 ड्रोन दिखाएंगे प्रदेश की गौरवगाथा, जुबिन नौटियाल देंगे गीतों की प्रस्तुति
इसके बाद अपने अल्प प्रवास के दौरान डॉ. वीरेंद्र कुमार ने पृथ्वीपुर स्थित गोरा हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया। बारिश के बीच स्कूल पहुंचकर उन्होंने स्टाफ की हाजिरी और कार्यप्रणाली की सराहना की। साथ ही जर्जर भवनों की मरम्मत, बाउंड्री वॉल निर्माण और जल निकासी व्यवस्था सुधारने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।