Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh News Video of dancing on Bhojpuri song in School goes viral know whole matter
{"_id":"67a9ef6b85bd5dea170ef062","slug":"video-of-bhojpuri-dance-in-the-temple-of-education-went-viral-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2612646-2025-02-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: शिक्षा के मंदिर में भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: शिक्षा के मंदिर में भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 10 Feb 2025 07:50 PM IST
डॉ. राधाकृष्णन ने कहा था कि जब एक स्कूल खुलता है तो हजार जेल खाने बंद होते हैं। लेकिन टीकमगढ़ जिले के एक स्कूल में खुलेआम भोजपुरी गाने पर डांस हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रधानाध्यापक का कहना है कि यह विरोधियों का षड्यंत्र है।यह पूरा मामला टीकमगढ़ के लिधौरा नगर से सामने आया है।
टीकमगढ़ के नगर लिधौरा की शासकीय कन्या माध्यमिक शाला के बाहर भोजपुरी गाने पर एक लड़का-लड़की डांस कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय जैन ने बताया कि वीडियो एक षड्यंत्र के तहत बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जब सांस्कृतिक कार्यक्रम खत्म हो गए तो छात्राएं और स्कूल स्टॉफ अपने घर को चले गए। लेकिन साउंड वहीं रख रहा, जिस पर किसी शरारती तत्व ने भोजपुरी गाने पर वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वायरल होने के बाद संकुल प्राचार्य ने नोटिस दिया था, जिसका जवाब दे दिया गया है।
नाचने वाले लड़का-लड़की स्कूल के नहीं
स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार जैन का कहना है कि वायरल वीडियो में जो लड़का-लड़की डांस कर रहे हैं, वह हमारे स्कूल के नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक भर्ती में किसी की मनमानी नहीं चली। इसलिए विरोधियों द्वारा यह साजिश किया गया है, जिससे कि संस्था की छवि खराब हो और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने संकुल प्राचार्य को भी अवगत कराया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।