Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain While shouting slogans of Pakistan Murdabad people beat Pakistani flag with shoes trampled under feet
{"_id":"6810bbf343bf21607c0819a7","slug":"down-with-pakistan-protesters-beat-the-pakistani-flag-with-shoes-trampled-it-under-their-feet-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2889078-2025-04-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain: पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए लोगों ने जूते से की पाकिस्तानी झंडे की पिटाई, पैरों तले रौंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain: पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए लोगों ने जूते से की पाकिस्तानी झंडे की पिटाई, पैरों तले रौंदा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 29 Apr 2025 06:24 PM IST
Link Copied
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति लोगों का आक्रोश और बढ़ता जा रहा है। उज्जैन शहर में पाकिस्तान का झंडा बनाया, जिसे लोग रौंदते हुए निकल रहे थे। संस्कृति रक्षक मंच ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना में 26 लोगों की जान चली गई थी।
मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन मोहन नगर चौराहे पर अंबे माता मंदिर के पास आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे को मुख्य सड़क पर लगाकर अपने आक्रोश का इजहार किया। उन्होंने इस कृत्य के जरिए आतंकवाद से सख्त निंदा की और सरकार से मांग की कि कठोर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने एकजुटता दिखाई और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाई।
तिवारी ने कहा, हम अपने देश के नागरिकों की हत्याओं को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ऐसे हमलों का पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे इस आंदोलन में शामिल होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हों। यह प्रदर्शन एक सशक्त संदेश है कि देश के हर नागरिक को सुरक्षा और न्याय का अधिकार है।
पाकिस्तानी झंडे को सडक पर बनवाकर रौंदा
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देश भर में लोग अपने-अपने तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाइवे पर पाकिस्तान के झंडे की आकृति बनवाकर पाकिस्तान मुदार्बाद लिखवाया और पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया।
इस दौरान कई वाहन चालकों ने पाकिस्तान पर गुस्सा दिखाते हुए पाकिस्तान के झंडे के ऊपर से अपने वाहन निकाले। हिंदूवादी संगठनों ने झंडे को पैरों तले रौंदकर आक्रोश जताया। बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान घट्टिया थाने का पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।