बड़नगर क्षेत्र में बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी पर किसान ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना ग्राम पिपलु की है, जहां बकाया वसूली के दौरान आक्रोशित किसान ने बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट कर दी। बड़नगर पुलिस ने किसान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बिजली विभाग के कर्मचारी जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि किसान लोकेंद्र पिता जगदीश द्वारा लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं किया जा रहा था। बकाया राशि को लेकर जब विद्युत विभाग की टीम किसान के खेत पर पहुंची और बिजली कनेक्शन काट दिया, तो किसान भड़क गया। इसी दौरान उसने जनार्दन द्विवेदी और उनके साथ मौजूद कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- भागीरथपुरा दूषित पानी कांड का असर इंदौर के पर्यटन पर, टूर हुए कैंसल
2295 रुपये के बकाया को लेकर विवाद
बिजली विभाग के अधिकारी रजनीश यादव ने बताया कि लोहाना क्षेत्र के एई जनार्दन द्विवेदी अपनी टीम के साथ किसान के खेत पर गए थे। किसान लोकेन्द्र पर करीब एक साल से 2295 रुपये का बिजली बिल बकाया था। टीम ने उसे समाधान योजना के तहत बिल जमा कर छूट का लाभ लेने की जानकारी दी, लेकिन किसान ने इस पर नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी बड़नगर थाने पहुंचे और आरोपी किसान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने किसान लोकेंद्र के खिलाफ बड़नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।