कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इस हमले के जवाब में केंद्र सरकार ने सख्त फैसला लिया है। सरकार ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकाला जाएगा। इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश की इंटेलिजेंस एजेंसी भी एक्टिव हो गई है। टीम अब यह जानकारी जुटाने में लगी है कि उज्जैन जिले में पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी आखिर कितनी है, जो कि टूरिस्ट, मेडिकल, शार्ट टर्म वीजा और लांग टर्म वीजा पर उज्जैन में रह रहे हैं। इसमें उज्जैन पुलिस को 22 पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा मिला है, जो पिछले कई सालों से उज्जैन जिले में रह रहे हैं।
18 महिलाएं, दो पुरुष, दो बच्चे
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन जिले में कुल 22 पाकिस्तान लांग टर्म वीजा पर रह रहे हैं, जिसमें से 18 महिलाएं 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। इन लोगों की जानकारी जुटाने के साथ ही हम पिछले पांच साल में उज्जैन जिले में मेडिकल वीजा, शॉर्ट टर्म वीजा, टूरिस्ट वीजा लेकर आने वाले लोगों की जानकारी भी जुटा रहे हैं। साथ ही इन सभी घटनाओं को देखते हुए महाकाल मंदिर और महाकाल लोक की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यहां ड्रोन कैमरों से नजर रखने के साथ ही सुरक्षा मुस्तैद की गई है।
पासपोर्ट कार्यालय पहुंच गए सांसद अनिल फिरोजिया
आज दोपहर को उज्जैन आलोट क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के साथ पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने उज्जैन जिले में वीजा लेकर रह रहे पाकिस्तानियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि कुल 22 पाकिस्तानी वीजा लेकर उज्जैन में रह रहे हैं। इन सभी लोगों की जानकारी उज्जैन पुलिस जुटा रही है।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान से रिश्ते खत्म करने की मांग, उलमा बोर्ड ने पहलगाम हमले के खिलाफ फतवा जारी किया
इन क्षेत्रों में वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी
शहर में कुल 22 पाकिस्तानी नागरिक जिले में रह रहे हैं जो लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं। इनमें जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में चार, महाकाल थाना क्षेत्र में दो, खाचरौद में एक, पंवासा में एक, महिदपुर में चार, चिमनगंज में चार, नीलगंगा में चार और बड़नगर में दो के रहने की जानकारी मिली है। इनमें मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदाय के लोग हैं। हालांकि, सरकार की ओर से फिलहाल लॉन्ग टर्म वीजा वालों को बाहर निकालने के निर्देश नहीं मिले हैं। इसीलिए अभी सिर्फ उज्जैन में बसे पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर वीजा और पासपोर्ट समेत खुफ़िया विभाग की फाइलें खंगाली जा रही है।
ये भी पढ़ें-
MP में सांसद, विधायकों को पुलिस करेगी सैल्यूट, PCC चीफ ने कहा-यह आदेश लोकतंत्र पर हमला, वर्दी का अपमान
इसीलिए है आक्रोश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं, जिनमें सिंधु जल समझौता निरस्त करना, वाघा बॉर्डर बंद करना शामिल हैं। इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोडक़र वापस पाकिस्तान जाने के निर्देश भी दिए गए। अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक जो टूरिस्ट वीजा पर भारत में अलग-अलग माध्यम से पहुंचे थे उनके लौटने का क्रम जारी है। वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को पत्र जारी किया है, जिसमें उल्लेख है कि उनके राज्य में अलग-अलग वीजा लेकर पहुंचे पाकिस्तानियों को चिह्नित करें और उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।