Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Religious Endowment Department meeting, Priests' Federation warned administratio elite, not saints.
{"_id":"694e6e45eb23a7f4a50fe63d","slug":"religious-endowment-department-meeting-priests-federation-warned-administratio-elite-not-saints-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3775356-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: धर्मस्व विभाग की बैठक के पहले पुजारी महासंघ ने प्रशासन को चेताया, बताया किसकी सुनेंगे, किसकी नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: धर्मस्व विभाग की बैठक के पहले पुजारी महासंघ ने प्रशासन को चेताया, बताया किसकी सुनेंगे, किसकी नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Fri, 26 Dec 2025 09:37 PM IST
धार्मिक नगरी उज्जैन में आगामी 28 दिसंबर रविवार को धर्मस्व विभाग की एक बैठक होने वाली है। इसमें 84 महादेव के साथ ही सभी प्रमुख मंदिरों के पुजारी को बुलाया जाएगा। इस बैठक के पहले ही इस पर बड़ा बखेड़ा हो गया है, क्योंकि पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और धर्मस्व विभाग के अध्यक्ष संभागायुक्त को एक पत्र लिखा है। इसमें यह मांग की गई है कि इस बैठक में पुजारी मुख्यमंत्री और उच्च वर्ग के लोगों की बातों को तो सुनेंगे लेकिन कथावाचक साधु संत का मार्गदर्शन नहीं लेंगे।
पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित महेश शर्मा ने बताया कि धर्मस्व विभाग द्वारा आयोजित बैठक में पुजारी की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका निराकरण होना चाहिए। विभाग के उच्च अधिकारी इस बैठक में पुजारी को मार्गदर्शन देने के साथ ही उन्हें दिशा निर्देश दे सकते हैं, लेकिन इस बैठक में साधु संतों और कथावाचकों को कुछ भी कहने-सुनने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखाड़ा और मठों का कोई भी सरकारीकरण नहीं है, ऐसे में उन्हें ऐसी बैठकों में भी बुलाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्हें इन बैठकों में बुलाने और कुछ भी कहने का अधिकार तभी मिल सकता है जब अखाड़े और मठ का सरकारीकरण हो जाए। इस दौरान उन्होंने उज्जैन के धार्मिक स्थलों पर भी पुजारी की नियुक्ति करने और कमेटी बनाने की मांग की है। जहां पर वर्तमान में कई अव्यवस्थाएं देखी जा रही हैं। उन्होंने ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर वर्तमान में हो रही अव्यवस्था पर ध्यान आकर्षित करवाया और यहां कमेटी बनाकर इसकी व्यवस्था पुजारी को देने की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।