Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: Hanuman Chalisa recitation held in Tarana after stone-pelting and arson.
{"_id":"69732406770fb7007a0d75e4","slug":"the-situation-in-tarana-is-like-this-now-market-closed-heavy-police-deployment-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3872572-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"तराना हिंसा: पथराव-आगजनी के बाद तनाव के बाद सुबह फिर हुआ हनुमान चालीसा पाठ, पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तराना हिंसा: पथराव-आगजनी के बाद तनाव के बाद सुबह फिर हुआ हनुमान चालीसा पाठ, पांच गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Fri, 23 Jan 2026 01:52 PM IST
उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार शाम उस समय हालात बेकाबू हो गए, जब एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया और मामला पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी तक जा पहुंचा। हालात इतने बिगड़ गए कि प्रशासन को भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा और पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई। आज शुक्रवार को भी क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। बाजार बंद हैं और भारी संख्या में तैनात है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
हनुमान चालीसा का पाठ किया
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुबह फिर से तराना थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोपियों का जुलूस निकालकर उनके घर तोड़ने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कार्यकर्ता थाने के सामने धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
पांच आरोपी गिरफ्तार
कुछ युवकों ने पीछे से सोहेल ठाकुर पर हमला कर दिया। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई, प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उज्जैन रेफर किया गया। पुलिस ने सप्पन मिर्जा (मदारबड़ा), ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील
तनाव के मद्देनजर कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है और उन्हें बताया जा रहा है कि हमले के जिम्मेदार गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
एसपी बोले- अब वहां शांति है
एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा घायल की स्थिति बिलकुल सामान्य है। घायल की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पांच को गिफ्तार किया गया। पूछताछ के लिए अन्य चार लोगों को हिरासत में लिया है। कुछ लोगों ने आक्रोशित होकर बसों में तोड़फोड़ की थी उन्हें समझाईश दी गई है। घटना के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। बाजार खुला हुआ है, स्थिति सामान्य है, हिंदूवादी संगठन के कुछ लोग सुबह थाने पहुंचे थे उन्हें समझाइश दी गई है। बसंत पंचमी और जुम्मे का दिन एक साथ होने के कारण एतियातन तौर पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर तैनात किए गए हैं। दोनों पक्षों से शांति की बात की गई है। एसटीएफ की एक कंपनी और 300 पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर तैनात हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।