{"_id":"6705140ba0c37c73f80f29fa","slug":"program-organized-by-umaria-police-under-main-hoon-abhimanyu-campaign-umaria-news-c-1-1-noi1225-2192724-2024-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria: 'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान का आयोजन, डीआईजी बोलीं- महिलाओं के लिए सम्मान व सुरक्षा लोगों में जगाना है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria: 'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान का आयोजन, डीआईजी बोलीं- महिलाओं के लिए सम्मान व सुरक्षा लोगों में जगाना है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Tue, 08 Oct 2024 07:33 PM IST
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार उमरिया पुलिस द्वारा जिले में 'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान की शुरुआत हो गई है। थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत मां बिरासिनी मंदिर पाली में डीआईजी शहडोल सविता सुहाने की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी सविता सुहाने ने कहा कि 'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान का उद्देश्य महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को आम जनता के दिलों में जगाना है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज के समय में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, परंतु समाज के कुछ हिस्सों में कुरीतियां आज भी व्याप्त हैं। इन्हें जड़ से खत्म करने के लिए पुरुषों को आगे आना होगा और महिलाओं को समाज में वह स्थान देने के लिए आवाज उठानी होगी, जिसकी वे हकदार हैं। हमें हमारे आसपास ऐसा वातावरण तैयार करना है जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें और सम्मान के साथ देश के विकास में अपना सहयोग दे सकें।
इसके साथ ही, महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में 'मैं हूँ अभिमन्यु' अभियान के तहत निगहरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अभिनय किया। उनकी प्रस्तुति ने अभियान को रोचक बनाया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को आवश्यक बातें समझाई गईं। पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में गठित टीम द्वारा लगातार स्कूल/कॉलेज/छात्रावास में जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उमरिया पुलिस की यह कार्यवाही आगामी आदेश तक निरंतर जारी रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।