रविवार को विदिशा के पुरम पूरा क्षेत्र गली नंबर 4 में एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पूर्ण पूरा गली नंबर 4 में हाईटेंशन लाइट का तार टूटने से तीन बच्चों को गंभीर रूप से करंट लग गया, जिसमें एक बच्चा तो बुरी तरह झुलस गया है।
दरअसल विदिशा के पुरनपुरा गली नंबर 4 में तीनों बच्चे आपस में खेल रहे थे, तभी अचानक हाईटेंशन लाइट का तार टूटकर बच्चों के ऊपर गिर गया। इसमें तीनों बच्चों को करंट लगा, जिसमें से एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास मौजूद के लोगों ने तीनों बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां लगातार उनका इलाज चल रहा है। तीनों बच्चों की उम्र 15 साल के भीतर बताई जा रही है। हादसा कैसे हुआ और इसमें किसकी लापरवाही है, यह जांच जारी है।
ये भी पढ़ें - तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
एक बच्चे की हालत गंभीर
इस संबंध संबंध में घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चे गली में खेल रहे थे तभी ऊपर से तार टूट कर गिर गया। इससे बच्चे झुलस गए हैं। एक बच्चे की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है
ये भी पढ़ें - पुलिस वालों की पिटाई से डॉक्टर की रीढ़ की हड्डी टूटी, चिकित्सक संघ ने की एफआईआर की मांग
80 प्रतिशत तक झुलसा एक बच्चा
इस संबंध में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर का कहना है कि तीन बच्चे अभी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हुए हैं, जो बर्निंग का केस है। इसमें एक बच्चा जिसकी उम्र 12 साल है और नाम हर्ष रैकवार है, लगभग 70 से 80% तक जल गया है, बाकी दो बच्चे 20 से 25% जले हुए हैं।
Next Article
Followed