Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Amritsar News
›
Phulkari Women of Amritsar organised the I Am In – Reclaim Yourself programme in Amritsar.
{"_id":"69185507cd272a49ca045f7c","slug":"video-phulkari-women-of-amritsar-organised-the-i-am-in-reclaim-yourself-programme-in-amritsar-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमृतसर में फुलकारी वुमन ऑफ अमृतसर ने करवाया मैं मुझ में-खुद को पुनः प्राप्त करें कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमृतसर में फुलकारी वुमन ऑफ अमृतसर ने करवाया मैं मुझ में-खुद को पुनः प्राप्त करें कार्यक्रम
फुलकारी वुमन ऑफ अमृतसर द्वारा आयोजित कार्यक्रम “मैं मुझ में खुद को पुनः प्राप्त करें” ने 250 से अधिक महिलाओं को एक भावपूर्ण, आत्ममंथन और आत्म-स्वीकार की अनोखी यात्रा से रूबरू कराया। यह कार्यक्रम नारीत्व, शांति और आंतरिक शक्ति का उत्सव था, जहां हर ठहराव बोलता था और हर मौन आत्मा को छूता था।
इस विशेष आयोजन का आकर्षण रहीं बहुमुखी कलाकार और प्रेरक कहानीकार आंचल अनीता धर, जिनकी संवेदनशील प्रस्तुतियों ने उपस्थित महिलाओं को अपने भीतर झांकने और स्वयं से पुनः जुड़ने का अवसर दिया। उनके शब्दों और अनुभवों ने कई प्रतिभागियों को गहराई तक प्रभावित किया।
फुलकारी वुमन ऑफ अमृतसर की अध्यक्ष मीनाक्षी खन्ना ने संगठन की सामाजिक पहलों का उल्लेख करते हुए बताया कि ‘कॉन्कर कैंसर’ मिशन के तहत अब तक 198 सेमिनार, 17 स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए जा चुके हैं और 1418 महिलाओं की जांच तथा 7 लाख से अधिक महिलाओं को जागरूक किया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए टीम की प्रमुख सदस्यों प्रणीत बुब्बर, निधि सिंधवानी, गायत्री खन्ना, शीतल सोहल और प्रियंका गोयल को बधाई दी।
कार्यक्रम में “मेरी कहानी मेरी ज़बानी” पहल के तहत दो विशिष्ट महिलाओं पोषण विशेषज्ञ गुनीषा खुराना और उद्यमी प्रियंका गोयल का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन गतिविधि अध्यक्ष सीमा माहेश्वरी और चेतना राय ने किया।
कार्यक्रम में फुलकारी वुमन ऑफ अमृतसर की उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, मार्केटिंग प्रमुख सहित कई पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।