{"_id":"68552f09231f0d71420658ec","slug":"video-cyclothon-organized-against-drug-addiction-in-kapurthala-2025-06-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"कपूरथला में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कपूरथला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आज "स्वास्थ्य भी, विरासत भी" थीम के तहत साइकिलाथॉन करवाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर नशे के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। साइकिलाथॉन में राज्यसभा सांसद बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल, डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, एसएसपी गौरव तूरा, जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन ललित सकलानी, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा के नेतृत्व में जालंधर-होशियारपुर-कपूरथला के प्रसिद्ध साइकिलिंग क्लबों के साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया।
साइकिलाथॉन को डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पंचाल और एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने गुरु नानक स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिलाथॉन नशे के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी का संदेश देते हुआ गुरु नानक स्टेडियम से शुरू होकर सैनिक स्कूल, जगतजीत क्लब, दरबार हॉल, शहीद भगत सिंह चौक, मौरिश मस्जिद, स्टेट गुरुद्वारा से होता हुआ वापस स्टेडियम पर समाप्त हुआ।
डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन मुरवसेबा केंद्र में नशा छुड़ाने के लिए इलाज के साथ-साथ नशा छोड़ने वालों को समाज में अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए विशेष व्यावसायिक कोर्स भी करवाए जा रहे हैं, ताकि वे नशा छोड़कर समाज की प्रगति में योगदान देकर सम्मानजनक जीवन जी सकें।
एस.एस.पी कपूरथला गौरव तूरा ने इस अवसर पर गुरु नानक स्टेडियम में एकत्रित लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और जिला पुलिस द्वारा नशे के खात्मे के लिए चल रही लड़ाई में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ युद्ध मुहिम न केवल नशा तस्करों की गिरफ्तारी तक सीमित है, बल्कि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन ललित सकलानी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे की सप्लाई लाइन को तोड़ने के लिए बड़े स्तर पर जंग छेड़ी गई है, ताकि पंजाब को नशा मुक्त बनाकर स्वस्थ किया जा सके।
नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि नशे के खिलाफ युद्ध मुहिम के तहत आयोजित नशा मुक्ति यात्रा के कारण लोगों द्वारा नशे के खात्मे के लिए सरकार का समर्थन करने की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी जा रही है।
इस अवसर पर नशे के खिलाफ जागरूकता साहित्य का वितरण भी किया गया। इसके अलावा, साइकिलाथॉन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कपूरथला की कमिश्नर अनुपम कलेर, नगर सुधार ट्रस्ट सुल्तानपुर लोधी के चेयरमैन प्रदीप थिंद, एसडीएम भुलत्थ डैवी गोयल, एसपी गुरप्रीत सिंह, एसपी प्रभजोत सिंह और अन्य उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।