मध्यप्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है। इसके चलते सिंगरौली-सोनभद्र मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। सड़कों में समुंदर जैसा नजारा है। वहीं नदी नाले भी उफान पर हैं। सड़कों पर तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे की सड़कों पर इतना पानी है कि गाड़ियां पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब चुकी हैं। वहीं घरों में भी बारिश व नदी-नाले का पानी भर गया है।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आज 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बदल रहेगा मौसम
जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे
मानसून की पहली बारिश में ही नदी नाले उफान पर हैं, जिले के हरैया गांव की नदी भी उफान पर है, लेकिन जान जोखिम में डालकर इस उफनती नदी को पार कर स्कूली बच्चे शिक्षा अध्ययन करने के लिए स्कूल पहुंचते हैं, बताया जा रहा है कि इस गांव के बच्चें हर रोज इस उफनती नदी को पार कर स्कूल पहुंचते हैं। यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कई वर्षों से नदी पर पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है। यही वजह है कि गांव के करीब 400 की आबादी जान जोखिम में डालकर इस उफनती नदी को पार कर अपने गंतव्य स्थान तक जाते हैं।