{"_id":"69006a289f7ae88bee066b52","slug":"video-drug-prevention-seminar-organised-at-government-senior-secondary-school-badhani-kalan-moga-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधनी कलां में नशा रोकथाम सेमिनार का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधनी कलां में नशा रोकथाम सेमिनार का आयोजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोगा अजय गांधी, आईपीएस, के दिशा-निर्देशों अनुसार थाना बधनी कलां के प्रभारी एस.आई. राज सिंह की अगुवाई में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बधनी कलां में “नशा रोकथाम और सामुदायिक भलाई” विषय पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
एस.आई. राज सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को बर्बाद कर देता है और इसका असर परिवार तथा समाज पर भी गहराई से पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को Safe Punjab ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्हें हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर नशा तस्करों की सूचना देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। सेमिनार के दौरान सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर भी विशेष चर्चा की गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी साइबर अपराध की शिकायत के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की पालना के महत्व पर भी जोर दिया गया, ताकि युवा वर्ग छोटी उम्र से ही यातायात के प्रति जागरूक बने और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव कर सके।विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस विभाग के इस जन-जागरूकता प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के नियमित आयोजन की अपील की। सेमिनार के अंत में विद्यार्थियों ने नशामुक्त समाज और जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।