Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Chandigarh-Punjab News
›
People in Moga, troubled by dirty sewerage water for a month, blocked the road and expressed anger against the corporation.
{"_id":"69216e4d7e4be25adb020831","slug":"video-people-in-moga-troubled-by-dirty-sewerage-water-for-a-month-blocked-the-road-and-expressed-anger-against-the-corporation-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा में एक महीने से सीवरेज के गंदे पानी से परेशान लोगों ने लगाया जाम, निगम के खिलाफ जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा में एक महीने से सीवरेज के गंदे पानी से परेशान लोगों ने लगाया जाम, निगम के खिलाफ जताया रोष
मोगा नगर निगम के अधीन आने वाले मोहन सिंह नगर और नगाहे रोड क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। पिछले एक महीने से गलियों और सड़कों में सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर भरा हुआ है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि यह गंदा पानी कई घरों में घुस चुका है। मजबूर होकर शनिवार को मोहल्ले निवासियों ने गंदा पानी डिब्बों में भरकर मोगा–कोटकपूरा लिंक रोड को जाम कर दिया और नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुँची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया पर प्रदर्शन कारियो ने धरना उठाने साफ माना कर दिया ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीने के पानी की सप्लाई में भी सीवरेज का दूषित पानी मिलकर आ रहा है, जिसके कारण बच्चे और बुजुर्ग गंभीर बीमारियों के खतरे से जूझ रहे हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार, रोज़मर्रा की जिंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है और किसी बड़ी बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि पिछले एक महीने से लगातार नगर निगम में शिकायत की जा रही है, लेकिन किसी अधिकारी ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने कहा कि चुनावों के दौरान नालियों के सुधार, स्वच्छ पानी और विकास के वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। हमारे मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, अन्यथा उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।