Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
CM Bhagwant Mann bowed down at Gurudwara Shri Fatehgarh Sahib
{"_id":"694e3df61e519fa1870b62c4","slug":"video-cm-bhagwant-mann-bowed-down-at-gurudwara-shri-fatehgarh-sahib-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए सीएम भगवंत मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए सीएम भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भोरा साहिब और ठंडा बुर्ज के दर्शन किए तथा साहिबजादों और माता गुजरी जी की महान कुर्बानियों को नमन किया।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरबंसदानी पिता गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों और माता गुजरी की अतुलनीय शहादत को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। यदि धरती पर मौजूद सभी वृक्षों को कलम बना लिया जाए और समुद्रों के जल को स्याही, तब भी उनके महान बलिदान की गाथा पूरी तरह लिखी नहीं जा सकती। यह कुर्बानी अमूल्य है, जिसका उदाहरण पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब को जोड़ने वाली सभी छोटी-बड़ी सड़कों का नवीनीकरण किया गया है, ताकि देश-विदेश से आने वाली श्रद्धालु संगत को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सरकार की ओर से रैन बसेरे, पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, सीसीटीवी कैमरे तथा संगत के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि शहीदी सभा के दौरान देश के कोने-कोने से श्रद्धालु साहिबजादों को नमन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। सरकार का यह कर्तव्य है कि संगत की सेवा में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने दी जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।