{"_id":"683d61fe286fccf31002f4c1","slug":"indian-cricketer-avesh-khan-attended-ajmer-dargah-sharif-and-prayed-for-success-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3015705-2025-06-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: भारतीय क्रिकेटर आवेश खान ने अजमेर दरगाह शरीफ में दी हाजरी, कामयाबी के लिए हाथ उठाकर मांगी दुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: भारतीय क्रिकेटर आवेश खान ने अजमेर दरगाह शरीफ में दी हाजरी, कामयाबी के लिए हाथ उठाकर मांगी दुआ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Mon, 02 Jun 2025 03:22 PM IST
Link Copied
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने सोमवार को राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी दी। इस दौरान वे अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने अकीदत के फूल और चादर पेश की। दरगाह के खादिम सैय्यद असगर अली हाशमी ने उन्हें जियारत कराई और दस्तारबंदी कर दरगाह का तबर्रुक भेंट किया। आवेश खान ने दरगाह परिसर में करीब एक घंटे से अधिक समय बिताया और ईशा की नमाज भी अदा की।
आवेश खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे अजमेर दरगाह से विशेष आस्था रखते हैं और जब भी कोई अहम टूर्नामेंट या मैच होता है, तो उससे पहले और बाद में दरगाह में हाजिरी देना उनका एक अहम हिस्सा होता है। उन्होंने कहा कि मैं जब मैदान में उतरता हूँ तो किसी एक खिलाड़ी को टारगेट नहीं करता, बल्कि अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। मैं देश और करोड़ों देशवासियों के लिए खेलता हूँ और यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।
यह पहला मौका नहीं है जब आवेश खान अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे हों। इससे पहले भी वे आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ दरगाह में हाजिरी दे चुके हैं। उस दौरान टीम के साथ जहीर खान सहित कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि आवेश खान ने फरवरी 2022 में भारतीय टीम के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। 20 फरवरी 2022 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला था। अपनी तेज गेंदबाजी और प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों का ध्यान जल्दी ही अपनी ओर खींचा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।