टोंक के टोड़ारायसिंह थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। हादसे का पता चलने के बाद लोग तुरंत बनास की ओर दौड़े और उनके शवों को तलाशा। करीब एक घंटे की मशक्क्त के बाद दोनों भाइयों को बाहर निकालकर टोड़ारायसिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
टोड़ारायसिंह थाने के ASI सत्यनारायण ने बताया कि दोनों भाई सुदर्शन और तेजप्रकाश यहां एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। सुदर्शन के पिता सत्यनारायण मीना टोड़ारायसिंह कस्बे में बिजली निगम में लाइनमैन हैं। यहां इनके साथ बड़े भाई जसराम मीना का लड़का तेजप्रकाश भी पढ़ाई के लिए रहता था। मंगलवार को दोनों स्कूल गए थे, दोपहर को स्कूल से वापस आने के बाद शाम को परिजनों के साथ क्षेत्र के कुरासिया गांव में एक परिचित के यहां सामाजिक कार्यक्रम में गए थे।
बुधवार सुबह करीब नौ बजे दोनों भाई परिजनों को बिना बताए गांव के पास से गुजर रही बनास नदी में नहाने चले गए। जहां अभी बीसलपुर बांध का पानी छोड़ने से नदी में तेज गति से पानी बह रहा है। दोनों नहाते समय गहरे पानी में चले गए इस दौरान वे डूबने लगे तो बचाने के लिए आवाज भी लगाई। कुछ दूरी पर दो-तीन महिलाओं ने इनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो घबरा गईं और गांव में जाकर लोगों को इस घटनाक्रम की जानकारी दी।
हादसे का पता चलते ही ग्रामीण तुरंत नदी की ओर दौड़े और करीब एक घंटे की मशक्क्त के बाद दोनों को बाहर निकालकर टोड़ारायसिंह अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिन ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।